बिहार के मशूहर टीचर व यूट्बर संचालक इन दिनों काफी चर्चें में है। जी हॉं आप सही समझें हम बात कर रहे है। खान सर की जो अपने पढ़ाने को लेकर काफी मशूहर हैं पर इन दिनों कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा है।
हम बता दें कि खान सर ओर उनके साथी रहमान सर ने बिहार लोक सेवा कार्यालय (BPSC) के बाहर 70 वीं बिहार लोक सेवा परीक्षा के खिलाफ नार्मलाईजेन को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें भारी संख्या में छात्र भी उपस्थित रहे।
क्या है पूरा मामला जिसको लेकर हो रहा उग्र प्रदर्शन
हम बता दें कि बिहार लोक सेवा की परीक्षा में किसी भी प्रकार नार्मलाईजशेन लागू नहीं किया गया था। फिर भी बिहार लोक सेवा (BPSC) में नार्मलाईजेशन की अफवाह उड़ाई गई और जिसको लेकर छात्रों का समूह भारी संख्या में नार्मलाइजेशन के खिलाफ एकत्रित हो गया और प्रदर्शन करने लगा।
इसके बाद इस प्रदर्शन में खान सर और रहमान सर की एंट्री हुई और उन्होंने छात्रों को संबोधित किया। हम बता दें कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने बिहार लोकसेवा (BPSC) के पास के ट्रैफिक को रोकने के लिये अवरूद्ध किया जिसमें कुछ आंदोलनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस ने एफआई आर दर्ज कर ली।
वहीं इस आंदोलन के आयोजनकर्ता दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया जिसमें एक प्रदर्शनकारी कि पैर की हड्डी टूट गई, वहीं तीन प्रदर्शनकारी घायल हुये ।
पुलिस विभाग ने क्या कहा
पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने बताया कि ''कि प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाये गये अवरोधक को तोड़ने के लिये पुलिस ने हल्का बल को उपयोग किया जिसमें किसी भी प्रदर्शनकारी को कोई चोट नहीं आई।''
खान सर के गिरफ्तार की अफवाह
इसी बीच 6 दिसंबर को खान सर की गिरफ्तारी की अफवाह एक्स के माध्यम से उड़ गई। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही छात्रों के स्वर तेज हो गयेे। जिसको देखते हुये पटना के एएसएपी श्री राजीव मिश्रा ने खान सर की गिरफ्तारी की सूचना का खंंडन किया और इस गिरफ्तारी को अफवाह बताया और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिये।
खान सर की हुई अचानक तबीयत खराब
वही इसी बीच प्रदर्शन के उपरांत 7 दिसंबर को खान सर की अचानक तबीयत खराब हो गई जिससे उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल एक्स में भर्ती करवाया गया। जिसमे खान सर बार-बार उल्टी कर रहें है । बताया जा रहा था कि डिहाइड्रेशन और तनाव के चलते उनके सेहत में बहुत ही खराब प्रभाव पड़ा । जिसके बाद उनके परिवार जन व उनके साथी खान सर को लेकर अस्पताल पहुंचे। अब उनका स्वास्थ स्थिर बताया जा रहा है।
.png)
